अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो यह एक विशेष प्रकार का इंडिकेटर है जो आपको खरीदने का सिग्नल और बेचने का सिग्नल सही समय पर देता है अगर इसको आप सीख लेते हैं तो आपको किसी भी शेयर में एंट्री कब करनी है और एग्जिट कब करना है इसके बारे में आईडिया लग जाता है सुपरट्रैंड इंडिकेटर सभी ब्रोकर्स के पास सभी चार्ट में निशुल्क मिलता है.
सुपरट्रैंड इंडिकेटर का इस्तेमाल कैसे करें
1. सबसे पहले जिस में आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं मतलब आप सुबह 9:15 पर टॉप टेन शेयर को ढूंढ लीजिए
2. उसके बाद जो सबसे ऊपर शेयर चल रहा हो जिसमें ज्यादा मोमेंट चल रहा हो उस कंपनी का चार्ट खोल लीजिए
3. ध्यान देने वाली बात यह है कंपनी का चार्ट प्रतिदिन में और 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर लगा कर के रखिए यह सेटिंग है इसकी
4. 15 मिनट की कैंडल बनने का इंतजार करिए उसके बाद अगली 15 मिनट की जो कैंडल बनती है वह पिछली कैंडल से ऊपर बंद होना चाहिए ध्यान रखिएगा एंट्री हमको तीसरी कैंडल पर करनी है.
5. 1 इंडिकेटर आपको और लगाना है उसका नाम है वॉल्यूम वॉल्यूम भी आपका हाई होना चाहिए अगली 15 मिनट की कैंडल के पास अगर इतना इंडिकेटर मिलता है तो अब आपको आगे आधे घंटे से 1 घंटे तक तेजी देखने को मिल सकती है उस शेयर में
अब थोड़ी मेहनत आपको करनी पड़ेगी कि चैट को खंगालना पड़ेगा कि कहां पर ऐसी दो कैंडल बन रही हैं
लोग वीडियो बना करके बताते हैं आज मैंने लिख करके बताया है अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक जरूर कर दीजिएगा और कमेंट करके पूछिए और किस इंडिकेटर के बारे में बात करनी है